अलवर. शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की एक बैठक शहर कोतवाली में आयोजित की गई. इस बैठक में यह तय किया गया कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए जरूरी है कि कुछ दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध के दायरे में लाया जाए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार से शहर के सभी बाजार और दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और सप्ताह के 2 दिन सोमवार और मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे. साथ ही तय हुआ कि आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.
संयुक्त व्यापार महासंघ में अलवर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि शुरू के 2 दिन व्यापारी और पुलिस शहर के दुकानदारों को समझाएंगे और इसके बावजूद भी यदि दुकानदार नहीं मानते हैं तो फिर शक्ति अमल में लाई जाएगी. व्यापारी प्रशासन के इस प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम प्रशासन उठाएगा व्यापारी पूरी तरह उसका साथ देंगे. क्योंकि लोगों का जीवन सबसे जरूरी है.