राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः मेवात में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं, कई समाजों ने निकाला मौन जूलूस - अलवर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं

अलवर के मेवात बढ़ते अपराध को लेकर कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. बुधवार को भी कई समाज के लोगों ने मौन जुलुस निकाला. जूलूस में सांसद बाबा बालक नाथ समेत कई लोग मौजूद रहे.

मेवात में बढ़ रहा अपराध, crime on the rise in mewat
मेवात में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

By

Published : Jul 14, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 3:39 PM IST

अलवर. मेवात में अपराध काफी हद तक बढ़ गया है. खुलेआम नाबालिग बालिकाओं के साथ गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं. आए दिन गौ तस्करी, लूट, हत्या, वाहन चोरी, मंदिरों में तोड़फोड़, धर्म परिवर्तन संबंधित मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ेंःSOG ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी के साथ 5.80 से अधिक की जाली मुद्रा बरामद

ऐसे में कुछ संगठन भी सड़क पर नजर आने लगे हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और सभी समाज के लोगों ने मौन जूलूस निकाला. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.

मेवात में बढ़ रहा आपराधिक घटनाओं पर मौन जूलूस

अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि मेवात में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. मेवात में खुलेआम आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हिंदू समाज की बहन बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है. लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. आए दिन लोगों से लूटपाट ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाएं हो रही हैं.

जिसके चलते अलवर पूरे देश में बदनाम हो रहा है. इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कई संगठनों ने मौन जूलूस निकाला.

इस मौके पर अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नरूका, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे. संगठन प्रभारी और अन्य लोग मौजूद रहे. लोगों ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा अगर जल्द ही सरकार और प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो उग्र विरोध प्रदर्शन करेगा.

पढ़ेंःRAS 2018 Result : अनलॉक के बाद सबसे बड़ी भर्ती का परिणाम जारी, झुंझुनू की मुक्ता राव बनीं टॉपर

मेवात क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोग खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है. इसलिए पुलिस की तरफ से भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती है. राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सबने कहा कि जिला प्रशासन को इस मुद्दे पर चेताया गया है. सरकार और प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details