राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह हुए शामिल

अलवर जिले में शनिवार को पूर्व सांसद और युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, उनकी पत्नी अंबिका सिंह और उनका परिवार मौजूद था. इस दौरान लोगों के लिए निशुल्क ई-मित्र सेवा शुरू की. साथ ही आने वाले सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया.

Former Union Minister Jitendra Singh, Rajasthan News
युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Feb 7, 2021, 3:29 AM IST

अलवर.जिले में शनिवार को पूर्व सांसद और युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और गरीबों को कंबल बांटे गए. साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. इस दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क ई-मित्र सेवा शुरू की. साथ ही आने वाले सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया.

युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन

युवरानी महिंद्रा कुमारी की जयंती पर अलवर में पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, उनकी पत्नी अंबिका सिंह और उनका परिवार मौजूद था. जितेंद्र सिंह की तरफ से कांग्रेस पदाधिकारियों का सम्मान किया गया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली की तरफ से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक ई-मित्र केंद्र शुरू किया गया, यहां अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोग निशुल्क काम करवा सकते हैं.

पढ़ें-Farmers Chakka Jam: बूंदी में भी सड़कों पर उतरे किसान, कृषि कानूनों को निरस्त करने की उठाई मांग

पेंशन आवेदन फार्म डाउनलोड सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रतिदिन श्रम मंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के पास लोगों की शिकायतें आती हैं, इन शिकायतों का समय पर समाधान नहीं हो पाता है. शिकायत को लेकर लोग चक्कर लगाते हैं, इसको देखते हुए श्रम मंत्री की तरफ से एक सॉफ्टवेयर बनवाया गया है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिकायत की मॉनिटरिंग होगी. शिकायत को सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिकायतें लोगों की आती हैं. कई बार शिकायतें सही जगह पर नहीं पहुंच पाती और शिकायतकर्ता परेशान होता है. इसलिए एक सॉफ्टवेयर बनवाया गया है. इस सॉफ्टवेयर से शिकायत की मॉनिटरिंग होगी. साथ ही शिकायतकर्ता को भी समय-समय पर उससे जुड़ी हुई जानकारी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details