अलवर (बानसूर).राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा जागृति संस्थान की ओर से गठित उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मनीषा देवी और सचिव तरुणा अग्रवाल को पुरस्कृत किया. ये पुरस्कार मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए दिया गया.
शासन सचिवालय संस्था सचिव गोकुल सैनी ने बताया कि मनीषा देवी ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने सहित ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें ऋण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराने सहित सामाजिक कार्य किए.
युवा जागृति संस्थान की संस्थापक मनीषा देवी को मिला राज्य स्तरीय सम्मान इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड सुरेश चंद और नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारीगण और बैंकर्स उपस्थित रहे. बता दें कि मनीषा देवी ने बानसूर कस्बे में उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्त्री स्वाभिमान के लिए महिलाओं को जागरूक किया और कई सामाजिक कार्य किए.
पढ़ें:आग में जलकर खाक हो गए 6 बेटियों की शादी के सपने, इंसानियत ने जिंदा की उम्मीद
मनीषा देवी और तरुणा अग्रवाल ने 10 महिलाओं को संगठित कर उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह का गठन किया था. इस समूह को गठित हुए 34 माह हुए हैं. इस दौरान समूह की ओर से सेनेटरी नैपकिन यूनिट और एलईडी बल्ब यूनिट की स्थापना कर समूह की महिलाओं को रोजगार प्रदान किया. साथ में स्कूल कॉलेज आंगनबाड़ी गांव की महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. साथ में चुप्पी तोड़ो स्यानी बनों मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाया.