राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर की मंडियों में आम की हो रही आवक, नहीं मिल रहे खरीददार - अलवर मंडी की न्यूज

अलवर की मंडियों में इन दिनों आम की आवक हो रही है, लेकिन खरीदार नहीं मिलने पर इसके दामों में लगातार गिरावट हो रही है. 2 दिन पहले तक आम 100 से 150 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन इन दिनों मंडी में आम 50 रुपए किलो से 70 रुपए किलो तक ही बिक रहा है.

alwar news, Mango prices fall, lockdown
अलवर की मंडियों में आम की हो रही आवक

By

Published : Apr 25, 2020, 7:49 AM IST

अलवर. जिले की मंडियों में इन दिनों आम की आवक हो रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम बिकने के लिए मंडी में आ रहा है, लेकिन आम को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में लगातार आम के दाम गिर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर श्रमिकों पर पड़ रहा है. लाखों-हजारों श्रमिक मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. अन्य लोग भी इन दिनों सब्जी और फल बेचने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रमजान का पहला रोजा कल से, घरों में रहकर इबादत करने की मंत्री और वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने की अपील

वहीं सब्जी और फलों की डिमांड कम होने के कारण लगातार इनके दाम गिर रहे हैं. फलों का राजा आम के दाम लगातार गिर रहे हैं. 2 दिन पहले तक आम 100 से 150 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन इन दिनों मंडी में आम 50 रुपए किलो से 70 रुपए किलो तक बिक रहा है. केले 30 रुपए किलो, पपीता 40 रुपए किलो, तरबूज 20 रुपए किलो, खरबूजा 40 रुपए किलो, ककड़ी 20 रुपए किलो, चीकू 100 रुपए किलो, सेव 100 रुपए किलो और अनार 80 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है.

यह भी पढ़ें-सांसद रामचरण बोहरा ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, मांगा इन 10 सवालों का जवाब...

इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि खरीदारों की संख्या कम होने के कारण लगातार फलों के दाम गिर रहे हैं. फल प्रतिदिन बिकने के लिए मंडी में आ रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि फल और सब्जी के दाम लॉकडाउन के शुरुआत में बढ़े थे, उसके बाद से लगातार दामों में गिरावट आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details