राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर मंडी में आम की आवक बढ़ी, कई प्रजातियों के आ रहे हैं Mango - अलवर मंडी की खबर

अलवर के बाजार में इन दिनों आम की बंपर आवक हो रही है. लोग भी आम को खास पसंद कर रहे हैं. इस समय मंडी में कई तरह की आम की प्रजातियां बिकने के लिए आ रही हैं. लॉकडाउन के बाद लोग सब्जी और फलों का काम भी ज्यादा करने लगे हैं.

alwar news  alwar mandi news  mango in alwar mandi  mango arrivals increased alwar mandi  mango rate in alwar
कई प्रजाति के आ रहे हैं Mango

By

Published : Jun 30, 2020, 3:47 AM IST

अलवर.अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. यहां देश भर से फल सब्जी बिकने के लिए आते हैं. प्रतिदिन मंडी में लाखों करोड़ों का कारोबार होता है तो वहीं लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को बचाने का काम भी फल व सब्जियों ने किया था.

कई प्रजाति के आ रहे हैं Mango

इन दिनों मंडी में आमों की बंपर आवक हो रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कई ट्रक आम मंडी में आ रहे हैं. इस समय दशहरी, लंगड़ा, सफेदा और तोतापुरी आम ज्यादा आ रहे हैं. भाव पर नजर डालें दशहरी 20 से लेकर 50 रुपए किलो तक बाजार में अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से बिक रहा है. इसके अलावा सफेदा आम 80 रुपए किलो, लंगड़ा आम 60 रुपए किलो और तोतापुरी आम 70 से 80 रुपए किलो के हिसाब से मंडी में बिक रहा है. इसके अलावा भी आम की कई प्रजाति अलवर मंडी में बिकने के लिए आ रही है.

यह भी पढ़ेंःअलवर: प्रवासी श्रमिकों को दी जाएगी खेती करने की ट्रेनिंग

लोग भी आमों को खासा पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार खाद्य पदार्थों की डिमांड भी बढ़ रही है. इसलिए मंदी के दौर में लोग खाद्य पदार्थों का काम करने में लगे हुए हैं. अलवर के यही चौराहे जो खाली पड़े रहते थे वो इस समय सब्जी व फलों की दुकानों से भरे हुए हैं. अन्य कामकाज ठप होने के कारण लोग दो वक्त की रोटी व अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूरी में अपना काम बदल रहे हैं. खाद्य पदार्थों से जुड़ा हुआ काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details