राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील मैसेज भेजा, आरोपी गिरफ्तार - alwar cyber crime news

अलवर की महिला को फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश के फिरोजपुर का निवासी है.

alwar cyber crime, अलवर साइबर अपराध की खबर
अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2019, 4:46 PM IST

अलवर.शहर की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के आरोपी नितिन उर्फ वीके भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के नागपुर से दबोचा. आरोपी उत्तरप्रदेश के फिरोजपुर का रहने वाला है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 23 जून को एनईबी थाने में अंबेडकर नगर की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें महिला ने बताया था, कि नितिन उर्फ वीके भारद्वाज ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्त बनाया. जिसके बाद फेसबुक मैसेंजर के जरिए उससे कई बार बात हुई. बाद में आरोपी ने उसे अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे और अश्लील बातें करने लगा. महिला ने बताया, कि नितिन को मना करने के बावजूद उसने फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजना बंद नहीं किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ SC-ST एक्ट धारा 500, 506, 509 सहित IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

ये पढ़ेंःसरकार 'राज' 1 साल: ज्यादातर वादों पर काम, उम्मीदों पर खरे उतरे: अविनाश पांडे

कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया, कि अलवर की एक महिला ने एनईबी पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया. महिला ने बताया, कि एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद उसने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे और गंदी-गंदी बातें लिखने लगा. पुलिस ने जांच-पड़ताल की और उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद निवासी नितिन भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. नितिन वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर में कंपनी में काम करता है. पुलिस ने नागपुर से ही उसे गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details