राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मालाखेड़ा पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75,300 रुपए बरामद

अलवर में शुक्रवार को मालाखेड़ा थाना पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने जुंआ खेलने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 75 हजार 300 रुपए की राशि बरामद की है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, District Superintendent of Police Tejaswani Gautam
मालाखेड़ा पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 8:25 PM IST

अलवर.जिले की मालाखेड़ा थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार मालाखेड़ा थाना पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर जुंआ खेलते 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 75,300 की राशि बरामद की गई है.

मालाखेड़ा पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

मालाखेड़ा थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर ताश की पत्तियों पर दांव लगाकर जुआ का खेल खेले वालों के खिलाफ चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को धारा 13 RPGO में गिरफ्तार किया है और जुआरियों के कब्जे से 75 हजार 300 रुपए नगद जब्त किए हैं और ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

स्कूल मांग रहे कोरोना काल की फीस

अलवर के रामगढ़ में कोरोना महामारी के कारण 21 मार्च से जो कि राज्य सरकार के निर्देश पर 10 माह बाद पुनः खुल चुके हैं. कोरोना काल में बंद रहे स्कूलों के बावजूद निजी स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों से पूरी फीस वसूली का दबाव बना रहे हैं. इस बारे में अनेक अभिभावकों की ओर से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव से शिकायत कर फीस में रियायत दिलाने की मांग की गई है.

पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत का हमला : सरकार कितनी भी सरकारी एजेंसियां पीछे लगा दे...किसान डटे रहेंगे

निजी स्कूल संचालकों में मानव पब्लिक स्कूल संचालक का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल तो बंद रहे लेकिन टीचरों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई और समय-समय पर टेस्ट भी लिए गए. वो बात अलग है कि कुछ बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई नहीं की. जबकि हमारे अध्यापकों ने तो ऑनलाइन पढ़ाई कराई हमने भी अध्यापकों को वेतन दिया है तो हम फीस तो वसूल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details