राजस्थान

rajasthan

अलवर में महात्मा मोहनदास महाराज की 45वीं पुण्यतिथि मनाई गई

By

Published : Jan 14, 2021, 3:48 AM IST

अलवर में महात्मा मोहनदास समिति की ओर से महात्मा मोहनदास की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि श्रम मंत्री टीकाराम जूली रहे.

mahatma mohandas death anniversary
अलवर में महात्मा मोहनदास महाराज की 45वीं पुण्यतिथि मनाई गई

अलवर. महात्मा मोहनदास समिति की ओर से बस स्टैंड स्थित मोहिनी बाबा की प्याऊ पर महात्मा मोहनदास की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि श्रम मंत्री टीकाराम जूली रहे. समारोह के अध्यक्ष के रूप में बीएल सैनी अधिशासी अभियंता की ओर से महात्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद बाबा का प्रसाद वितरित किया गया.

इस मौके पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मोहन दास बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना महामारी को देखते हुए छोटा सा कार्यक्रम ही आयोजित किया गया है, जबकि हर वर्ष यहां पर बहुत बड़ी झांकी धूमधाम से निकाली जाती है और प्रतिभावान समाज के लोगों द्वारा प्रतिभावान बालक और बालिकाओं का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाता है. इस मौके पर सभी लोगों द्वारा बाबा को याद किया गया और बाबा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.

यह भी पढ़ें-दो खेप में 5,43,500 डोज वैक्सीन पहुंची राजस्थान, जोधपुर समेत अन्य जिलों में देर रात से शुरू होगा ट्रांसपोर्टेशन

महात्मा मोहनदास सेवा समिति के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शोभा यात्रा की अनुमति नहीं मिलने के चलते मोहनदास सेवा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर खगोलीय ज्ञान नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसको खगोलीय रूप किशोर सैनी द्वारा लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details