अलवर. महात्मा मोहनदास समिति की ओर से बस स्टैंड स्थित मोहिनी बाबा की प्याऊ पर महात्मा मोहनदास की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि श्रम मंत्री टीकाराम जूली रहे. समारोह के अध्यक्ष के रूप में बीएल सैनी अधिशासी अभियंता की ओर से महात्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद बाबा का प्रसाद वितरित किया गया.
इस मौके पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मोहन दास बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना महामारी को देखते हुए छोटा सा कार्यक्रम ही आयोजित किया गया है, जबकि हर वर्ष यहां पर बहुत बड़ी झांकी धूमधाम से निकाली जाती है और प्रतिभावान समाज के लोगों द्वारा प्रतिभावान बालक और बालिकाओं का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाता है. इस मौके पर सभी लोगों द्वारा बाबा को याद किया गया और बाबा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.