राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Child Skeleton Found in Bansur : महापंचायत का हुआ आयोजन, पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग - Bansur Child Skeleton Case

बानसूर में बालक के कंकाल मिलने वाले मामले (Child Skeleton Found in Bansur) को लेकर गांव महनपुर के गोगाजी महाराज मंदिर पर सर्वसमाज की महापंचायत का आयोजन (Mahapanchayat In Bansur) किया गया.

सर्वसमाज की महापंचायत का आयोजन
सर्वसमाज की महापंचायत का आयोजन

By

Published : Feb 7, 2022, 7:08 PM IST

बानसूर (अलवर).क्षेत्र के गांव महनपुर में बालक का कंकाल मिलने (Child Skeleton Found in Bansur) के मामले में न्याय दिलाने को लेकर गोगाजी महाराज मंदिर पर सर्वसमाज की महापंचायत कांग्रेस नेता भौरेलाल की अध्यक्षता में आयोजित (Mahapanchayat In Bansur) की गई. जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है.

बैठक में बालक के परिजनों ने बताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. जिसके चलते अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन मामले की गुत्थी नहीं सुलझा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने महापंचायत में कहा कि दो दिन बाद 9 फरवरी को पुनः बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. पुलिस प्रशासन की जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया है.

सर्वसमाज की महापंचायत का आयोजन

यह भी पढ़ें- बानसूर में बच्चे का कंकाल मिलने का मामला: गुत्थी समझने के लिए पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन

पुलिस प्रशासन के अलांउसमेंट के बाद भी हुई महापंचायत :महापंचायत में मौजूद पंच पटेलों ने बताया कि गांव महनपुर में महा पंचायत की सूचना के बाद बानसूर पुलिस ने रविवार शाम को तथा सोमवार की सुबह गांव महनपुर सहित आसपास के गांव में कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए भीड़ नहीं जुटाने को पाबंद किया. लेकिन पुलिस प्रशासन के मना करने के बाद भी महापंचायत का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- बानसूर के गांव महनपुर में मिला कंकाल, पुलिस जुटी जांच में...परिजन बोले- 4 महीने पहले लापता बालक का है कंकाल

बैठक में मौजूद पंच पटेल ने पुलिस के पाबंदी का विरोध किया और कहा कि पुलिस का यह कार्य ग्रामीणों को डराने वाला है. लेकिन इसके बाद भी महापंचायत का आयोजन किया गया और पुलिस कि ओर से महापंचायत को रोकने के किए गये सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए. इस दौरान सरपंच हरदान, पूर्व सरपंच रामपाल गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर, बसंताराम गुर्जर, अशोक बागडी, रामवतार गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि अमरसिंह बूरा, विजय चौधरी सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details