अलवर.जिले के अयोध्या धाम आश्रम में शिष्य की हत्या के मामले पर 105 वर्षीय महंत पुरुषोत्तम महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई खुलासे किए हैं. घटना के समय हत्यारों के अलावा आश्रम में केवल निशक्तजन पुरुषोत्तम महाराज मौजूद थे. हत्यारों ने पानी में मिर्च घोलकर उनकी आंखों में डाल दी थी. पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अयोध्या धाम आश्रम में हुई हत्या के मामले में महंत ने खोले कई राज अलवर के जयपुर रोड स्थित अयोध्या धाम आश्रम में शुक्रवार सुबह 105 वर्षीय महंत पुरुषोत्तम महाराज व उनके शिष्य आशु शुक्ला मौजूद थे. इसी दौरान आश्रम में आए लोगों ने सोते समय हथौड़े से आशु शुक्ला पर वार किया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद हत्यारों ने एक बाल्टी में पानी लिया व मिर्च घोलकर महाराज की आंखों में डाल दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से हत्यारों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-धौलपुर: 3 साल से फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने आश्रम में आने वाले लोगों से पूछताछ व उनके बयान दर्ज किए हैं. घटना के समय आश्रम में 105 वर्षीय निशक्तजन महंत पुरुषोत्तम महाराज व उनके शिष्य थे. ऐसे में ईटीवी भारत के कैमरे पर महाराज पुरुषोत्तम ने कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से 2 लोग उनके आश्रम में आ रहे थे. इन लोगों ने आश्रम में केबल कनेक्शन लगाने की बात कही थी. इसको लेकर चार दिन में वो कई बार आश्रम में आए. उन्होंने कहा कि घटना के समय दो लोग थे. एक व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़ा था, जबकि दूसरे ने मिर्च डालने का काम किया.
घटना के दौरान हत्यारों ने उनके साथ मारपीट की. लात व घूसों से उन पर हमले किए. हत्यारे अलमारी की चाबी मांग रहे थे. उनके गद्दे के नीचे रखे करीब 600 रुपये बदमाश ले गए और उनके गले में एक सोने का लॉकेट उन्होंने पहन रखा था. उसको भी हत्यारे तोड़ कर ले गए. पुरुषोत्तम दास ने कहा कि उन्होंने कई बार अपने शिष्य को आवाज दी और मदद के लिए बुलाया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला. इसके अलावा उन्होंने शिष्य को बुलाने के लिए एक घंटी लगाई थी, उसको भी कई बार बजाया तो वह फोन की घंटी पर भी वो नहीं आया. ऐसे में साफ है कि पहले उन्होंने आशु की हत्या की. उसके बाद उन्होंने पुरुषोत्तम महाराज की आंखों में मिर्ची डाली.
पढ़ें-भट्टा मालिक के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल किया पार
महाराज ने कहा कि जो लोग उनके आश्रम में आए थे, उनमें से एक व्यक्ति को आश्रम में आने वाले अन्य शिष्य पहचानते हैं. महाराज ने कहा कि उनके आश्रम में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. त्योहार के मौके पर महिलाएं अपने परिजनों के साथ आती हैं. पुलिस को उन्होंने सभी बातों की जानकारी दी है. पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह कई पहलुओं पर अलग-अलग जांच करने में लगे हुए हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.