राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

11 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए मजिस्ट्रेट - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अलवर जिले की 6 नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को चुनाव होने हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने का काम पूरा हो चुका है. प्रताप ऑडिटोरियम में मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

Municipality Election in Alwar, Rajasthan Municipal Election 2020
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए मजिस्ट्रेट

By

Published : Dec 9, 2020, 4:49 AM IST

अलवर. जिले की 6 नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं. उन को प्रशिक्षण देने का काम भी पूरा हो चुका है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से रवाना होंगी, जबकि मतदान के बाद मतगणना सभी नगर पालिका मुख्यालय पर होगी.

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए मजिस्ट्रेट

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. तिजारा क्षेत्र में भूमि अवाप्ति अधिकारी कमल सिंह यादव को लगाया गया है. खेड़ली के लिए उपखंड अधिकारी रामगढ़ कैलाश चंद शर्मा को लगाया गया है. बहरोड़ के लिए उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. राजगढ़ के लिए नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी जितेंद्र सिंह नरूका को लगाया गया है. किशनगढ़ बास के लिए उपखंड अधिकारी बानसूर राकेश मीणा व खैरथल के लिए उपखंड अधिकारी अलवर योगेश डागुर को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने का काम पूरा हो चुका है. प्रताप ऑडिटोरियम में मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-अलवर में दिखा भारत बंद असर, बंद रहे बाजार...पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

मतदान के दिन 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. 10 दिसंबर को पोलिंग पार्टियां अलवर के बाबू शोभाराम का कला महाविद्यालय से रवाना होंगी. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना प्रत्येक नगरपालिका मुख्यालय पर होगी. सरकार की तरफ से 3 आब्जर्वर तैनात किए गए हैं, जो पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. इसमें से एक ऑब्जर्वर राजगढ़, एक बहरोड़ एक खेड़ली व अन्य जगहों पर नजर रखेंगे. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. चुनाव के दौरान होमगार्ड के जवान सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details