अलवर. जिले की 6 नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं. उन को प्रशिक्षण देने का काम भी पूरा हो चुका है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से रवाना होंगी, जबकि मतदान के बाद मतगणना सभी नगर पालिका मुख्यालय पर होगी.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. तिजारा क्षेत्र में भूमि अवाप्ति अधिकारी कमल सिंह यादव को लगाया गया है. खेड़ली के लिए उपखंड अधिकारी रामगढ़ कैलाश चंद शर्मा को लगाया गया है. बहरोड़ के लिए उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. राजगढ़ के लिए नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी जितेंद्र सिंह नरूका को लगाया गया है. किशनगढ़ बास के लिए उपखंड अधिकारी बानसूर राकेश मीणा व खैरथल के लिए उपखंड अधिकारी अलवर योगेश डागुर को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने का काम पूरा हो चुका है. प्रताप ऑडिटोरियम में मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.