अलवर. चूड़ी मार्केट घटना के दौरान शुरुआत में व्यापारियों ने आगजनी में 25 दुकानों को जलने की बात कही थी. 46 घंटे बाद आग शांत होने पर प्रशासन और पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. जांच में सामने आया कि चूड़ी मार्केट की 15 दुकानें अग्रवाल साड़ी सेंटर का कॉम्प्लेक्शन चालक के पास है.
चूड़ी मार्केट में लगी आग की घटना में हुए नुकसान इसी तरह से कुछ व्यापारियों की एक से दो दीवाने हैं. ऐसे में प्रशासन ने दुकान की जगह व्यापारी की संख्या के आधार पर नुकसान की गणना की घटनाक्रम के दौरान हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन की तरफ से जो अधिकारियों को लगाया गया. जिन्होंने 2 दिन में अधिकारियों के इस तरह की बातचीत के आधार पर नुकसान की रिपोर्ट में सर्वे रिपोर्ट तैयार की है.
इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करने में लगे अधिकारियों ने कहा की कुल 11 व्यापारियों का 7 से 8 करोड रुपए का नुकसान का आकलन किया गया है. नुकसान के आधार पर इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रशासन को भेजी जाएगी. ईटीवी भारत को अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा मामला व्यापारियों से बातचीत कर उनके पास मौजूद दस्तावेजों के आधार पर हुआ है. क्योंकि इस घटना में व्यापारियों का सामान दस्तावेज सहित अन्य जरूरी चीजें जलकर राख हो गई.
पढ़ेंःअलवर के चूड़ी मार्केट में दुकानों को देखने के लिए लगी भारी भीड़...
व्यापारियों की मानें तो लगातार सांसद विधायक और मंत्री द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया है तो वहीं सांसद की तरफ से मदद घोषणा के बाद व्यापारियों के हौसले बड़े हैं. व्यापारियों ने कहा कि उनको हुए नुकसान की भरपाई के सालों में नहीं हो सकती. उनके पूरी जिंदगी भर की कमाई समाप्त हो चुकी है. वहीं अब फिर से काम शुरू होने में खासा लंबे समय लग सकता है. क्योंकि नगर परिषद की तरफ से दुकानों को गिराया जाएगा. उसके बाद नई तरह से दुकानें तैयार होंगी ऐसे में सरकार की मदद के भरोसे उनका जीवन है.