अलवर. लॉकडाउन के चलते हॉस्पिटल में रक्त की कमी भी चल रही है. जिसको लेकर मुस्लिम महासभा की ओर से रविवार को कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत से रक्तदान करने को लेकर प्राथना पत्र दिया गया. जिसकी परमिशन उन्हें एडीएम सिटी द्वारा प्रदान की गई.
मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष राहुल खान ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक और हॉस्पिटलों में खून की कमी पाई गई है. इसके चलते महासभा रक्तदान का निर्णय लिया, जिसके तहत उन्हें आज स्वीकृति मिल गई है.