राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में आबकार विभाग की चांदी, सितम्बर माह तक बिकी 786 करोड़ की शराब - number of drinkers increased

अलवर में इन दिनों शराब की बिक्री में इजाफा होता जा रहा है. आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में 7 प्रतिशत शराब की बिक्री बढ़ी है, जो साढ़े 6 सौ करोड़ से बढ़कर सितंबर माह तक ही 786 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है.

Alwar Excise Department,शराब पीने वालों की संख्या बढ़ी

By

Published : Oct 19, 2019, 10:41 PM IST

अलवर.राजस्थान का अलवर एक मात्र ऐसा जिला है, जिसकी सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है. वहीं यह जिला एनसीआर में आता है, जिस कारण शहर में एनसीआर के कल्चर की झलक दिखाई देती है. जिसका असर जिले लोगों पर हो रहा है. कई युवा पार्टी और शराब के नशे का शिकार होते जा रहे है. जिस वजह से शहर में शराब पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

शराब पीने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी

शराब पीने वालों की संख्या 786 करोड़

आबकारी विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2018 में करीब साढे़ 6 सौ करोड़ शराब की बिक्री हुई थी, जो सितम्बर माह तक 786 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है. बता दें कि जिले में 293 शराब की दुकान हैं. जिसमें से 211 ऐसी दुकान हैं. जिनपर सभी तरह की शराब मिलती है. इसके अलावा 39 विदेशी और 49 देशी शराब की दुकान हैं.

पढ़ेंःकोटा: छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी हैः हीरालाल नागर

शराब की डिमांड में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सरकारी विभाग के आंकड़ों के हिसाब से जिले में शराब की डिमांड में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. तो वहीं बीते 2 माह में 2 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, इसके वाला आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है.ऐसे में आबकारी विभाग को इस साल करोड़ों रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है. तो वहीं अलवर में आए दिन हरियाणा की शराब भी मिलती है, क्योंकि अलवर हरियाणा का सीमावर्ती जिला है. हरियाणा की शराब देश में सबसे सस्ती शराब मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details