अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूगोर बाईपास के पास अवैध शराब की ब्रांच से शराब बेचने के मामले में सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 100 अंग्रेजी शराब के पव्वे, बीयर और 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
प्रशिक्षु आईपीएस और सदर थाना अधिकारी ज्येष्ठा मैत्री ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भूगोर बाईपास के समीप शराब ठेके के अंदर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की ब्रांच चलाता है. इस सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद सेल्समैन रामचरण मीणा को शराब बेचते हुए मौके पर पकड़ा गया.