राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरिस्का में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ा पैंथर...देखें VIDEO - ETV Bharat Rajasthan News

शिकार करने के बाद (Leopard Hunting Deer in Sariska) उसे लेकर पैंथर पेड़ पर चढ़ जाए, यह कम ही देखने मिलता है. राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों ऐसा ही नजारा देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढ़े पूरी खबर...

Leopard Hunting in Sariska
सरिस्का में पैंथर ने किया हिरण का शिकार

By

Published : Feb 15, 2022, 6:04 PM IST

अलवर. सरिस्का पूरे देश में अपनी खास पहचान रखता है. देसी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आते हैं. यहां पर्यटकों को वन्यजीव के रोमांचक दृश्य (Tourists in Sariska Tiger Reserve) देखने को मिलते हैं. बाघ व अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां पर्यटक व वन विभाग के कैमरों में कैद होती हैं. कुछ दिनों पहले रणथंभौर में बाघ द्वारा शिकार का मामला लाइव कैमरे में कैद हुआ तो अब सरिस्का में एक पैंथर ने हिरण का शिकार किया है.

दरअसल, सरिस्का में पैंथर ने हिरण का शिकार किया और उसको अपने साथ पेड़ पर लेकर चला गया. पेड़ पर शिकार को खाते हुए भी पैंथर कैमरे में कैद हुआ है. सरिस्का के बहम्म नाथ जोहड़ा क्षेत्र में सुबह के समय पर्यटक घूम रहे थे व सफारी का आनंद ले रहे थे. उसी दौरान पर्यटकों व गाइड को एक न भूलने वाला दृश्य नजर आया. एक पैंथर ने हिरण का शिकार किया और उसके बाद पैंथर हिरण को उठाकर अपने साथ एक पेड़ पर लेकर चला गया.

सरिस्का में पैंथर ने किया हिरण का शिकार

यह पूरी घटना गाइड श्याम सुंदर व पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई. ऐसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है. यह दृश्य देखकर पर्यटक खासे रोमांचकारी व खुश नजर आए. पैंथर के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर (Sariska Thrilling Video Goes Viral) जमकर वायरल हो रहा है.

पढ़ें :Sariska Tiger Reserve : सरिस्का के वन क्षेत्र में बढ़ रहा मनुष्य का दखल, लगातार हो रहा बड़े-बड़े होटलों का निर्माण

गाइड श्याम सुंदर ने कहा कि मेरी लाइफ में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पैंथर अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ा हो. पैंथर शिकार करते हुए तो कई बार नजर आए हैं, लेकिन अपने शिकार को पेड़ पर बैठकर पैंथर खाए, इस तरह के मामले (Leopard Hunting Deer in Sariska) मुश्किल से देखने को मिलते हैं. सरिस्का में बाघ व पैंथर के शिकार करने के मामले आए दिन सामने आते हैं.

पढ़ें :सरिस्का में बाघों की संदिग्ध मौतों से उठने लगे सवाल, पहले भी हो चुकी है टाइगर रिजर्व को बदनाम करने की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details