राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जब एक मंच पर साथ आए धूर विरोधी भाजपा-कांग्रेस के नेता, शहीदों को नमन करते सभी के झुके सिर - कांग्रेस व भाजपा के नेता

अलवर में शहीद दिवस के मौके पर कांग्रेस व भाजपा के नेता मंत्री एक मंच पर नजर आए. इस दौरान शहीदों को याद किया गया, तो शहीदों के सम्मान में सभी ने सिर झुकाया. जो नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं, उन लोगों ने कहा कि देश में शहीद का सम्मान होगा. भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने देश को आजाद कराने के साथ में हमें बोली की आजादी, खुली हवा में सांस लेने, अपनी आवाज बुलंद करने का हक दिलवाया है.

martyrs day in alwar
अलवर में शहीद दिवस

By

Published : Mar 24, 2021, 8:46 AM IST

अलवर. शहर के भगत सिंह सर्किल पर मौजूद भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को शहीद दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी और माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली और शहर विधायक संजय शर्मा सहित समिति से जुड़े अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली और शहर विधायक द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी में भाग लिया गया, जहां उन्होंने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला.

अलवर में शहीद दिवस...

श्रम मंत्री ने कहा कि आजादी का असली मतलब समझाने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस पर आमजन को ऐसे क्रांतिकारी शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिन्होंने हमारे देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए. जिनकी याद में जितने भी कसीदे पढ़े जाएं वो कम है. शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि शहीद दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह भगत सिंह सर्किल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वह भाग लेते हैं. शहीद भगत सिंह ऐसे महापुरुषों में से हैं, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए देश की आजादी में अपना जीवन निछावर कर दिया.

पढ़ें :कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, रेलवे इंजीनियर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वहीं, उनके सहयोगी राजगुरु और सुखदेव ने एक मिसाल कायम करते हुए देश की आजादी में अपना अभिनय योगदान दिया. जिले में इस मौके पर दर्जनों कार्यक्रम हुए, लेकिन मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भगत सिंह समिति की तरफ से अलवर के भगत सिंह सर्किल पर हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर भाजपा व कांग्रेस के नेता व मंत्री बैठे हुए दिखाई दिए। साथ ही देश व शहीदों के प्रति सभी के विचार भी एक जैसे नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details