राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Crocodiles in Siliserh Lake : सिलीसेढ़ झील बन रही मगरमच्छों का पसंदीदा स्थान, सर्दी में धूप लेने के लिए आते हैं बाहर

अलवर की सिलीसेढ़ झील (Siliserh Lake in Alwar) में इन दिनों काफी संख्या में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. सिलीसेढ़ झील व इसके आसपास क्षेत्र में 500 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. वन विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी के मौसम में धूप लेने के लिए मगरमच्छ पानी से बाहर आते हैं. वन्यजीव विशेषज्ञ ने बताया कि अलवर में मगरमच्छ शांत प्रकृति के हैं.

Crocodiles in Siliserh Lake
सिलीसेढ़ झील बन रही मगरमच्छों का पसंदीदा स्थान

By

Published : Jan 12, 2022, 10:52 PM IST

अलवर. अलवर की सिलीसेढ़ झील मगरमच्छों का पसंदीदा स्थान बन चुकी है. झील और उसके आसपास के क्षेत्र में 500 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. इनको देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी की संख्या में पर्यटक आते हैं. सर्दी के मौसम में धूप लेने के लिए मगरमच्छ पानी से बाहर आते हैं.

सिलीसेढ़ झील बन रही मगरमच्छों का पसंदीदा स्थान...

मगरमच्छ के चलते सिलीसेढ़ झील व उसके आसपास क्षेत्र को नई पहचान मिली है. सिलीसेढ़ झील के आसपास क्षेत्र में तीन से चार छोटे तालाब हैं. एक तालाब में 100 से ज्यादा मगरमच्छ आसानी से देखे जा सकते हैं. वैसे तो सरिस्का के जंगल क्षेत्र में भी बने तालाब में मगरमच्छ हैं, लेकिन सिलीसेढ़ झील के आसपास मगरमच्छ आसानी से देखे जा सकते हैं.

पढ़ें:सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार

वन विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी के मौसम में धूप लेने के लिए मगरमच्छ पानी से बाहर आते हैं. वन्यजीव विशेषज्ञ ने बताया कि अलवर में मगरमच्छ शांत प्रकृति के (Siliserh Lake crocodiles calm by nature) हैं. सैंकड़ों मगरमच्छ होने के बाद भी लोगों व जानवरों पर मगरमच्छों के हमले की घटनाएं नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details