अलवर.समोला गांव के पास 22 बीघा जमीन पर प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को भी ढहा दिया.राजगढ़ बाइपास पर गांव समोला में जमीन पर अतिक्रमण किया गया था. भूमि पर अतिक्रमण की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार शाम को ही कलेक्टर ने जमीन को भू माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराने के आदेश जारी किए थे.
जेसीबी से निर्माणाधीन कार्य को किया ध्वस्त बुधवार को दोपहर में प्रशासनिक अमला जेसीबी के साथ उस जमीन पर पहुंचा. जहां प्लॉटिंग के साथ ग्रेवल सड़क भी डाल रखी थी. कार्रवाई के दौरान जमीन से अवैध कब्जे को पूरी तरह ध्वस्त कर साफ कर दिया. उपखंड अधिकारी योगेश डागुर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अरावली विहार थाना स्टाफ के साथ करीब 30 पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौके पर तैनात रहा.
पढ़ें :प्रतापगढ़ : धरियावद रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, अवैध गुमटियों पर चला नगर परिषद का 'पीला पंजा'
डागुर ने बताया कि इस जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत काफी दिनों पहले मिली थी और कलेक्टर ने तहसीलदार को मौका निरीक्षण के आदेश भी दिए थे. तहसीलदार के साथ भू प्रबंध कार्यालय यूआईटी की तरफ से रिपोर्ट कलेक्टर को दे दी गई थी. जिसमें भूमि अतिक्रमण की तस्दीक की थी.
रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने मंगलवार शाम को उपखंड अधिकारी को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए थे. जिसके बाद कार्रवाई बुधवार दोपहर से शुरू की गई और जेसीबी द्वारा लगातार पूरी जमीन को साफ करवाया जा रहा है. उपखंड अधिकारी ने बताया कि भू माफियाओं की तरफ से अगर फिर से अतिक्रमण की कार्रवाई की गई तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी.