अलवर.दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. कांग्रेस की सूची में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली का नाम भी शामिल है. टीकाराम जूली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जूली को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करते हुए उनका नाम केंद्र को भेजा था. इसका मुख्य कारण यह भी है कि अलवर एनसीआर का हिस्सा है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग नौकरी के लिए दिल्ली जाते हैं. इसके अलावा लाखों लोग दिल्ली में रहते भी है. ऐसे में वोट बैंक की राजनीति को देखते हुए पार्टी के आलाकमान की तरफ से स्टार प्रचारकों में जूली का नाम शामिल किया गया है. इससे पहले भी अलवर के नेताओं को यूपी हरियाणा सहित अन्य चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है.