बानसूर (अलवर). श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेने बानसूर पहुंचे. श्रम मंत्री का बानसूर विधायक शकुंतला रावत, सरपंच प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा और नीमराणा इंडस्ट्रीज के महासचिव कृष्ण गोपाल कौशिक ने स्वागत किया.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया बानसूर का दौरा श्रम राज्यमंत्री ने किसान संवाद कार्यक्रम में कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार किसानों के हक छीनना चाहती है. 1 महीने से लगातार किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर भरी सर्दी में पड़े हुए हैं, लेकिन जो बिल केंद्र सरकार की ओर से पारित किया गया है वो काला कानून है. जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाएंगी. तब तक कांग्रेस पार्टी भी किसानों का साथ देगी और किसानों की हक की लड़ाई लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीधे-सीधे बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है. किसान धनिया, जीरा, गेहूं, सरसों और अन्य फसलों की पैदावार करता है. उसको सीधे बड़े उद्योगपति खरीद कर स्टॉक कर लेंगे और अपना मनचाहा रेट करके ऊंचे दामों में बेचेंगे. जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अडानी अंबानी को मोदी सरकार ने फायदा देने के लिए ये कदम उठाया है. कृषि कानून के नियमों में फेरबदल नहीं किया गया तो हम किसानों के हित में तहसील स्तर पर भी केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें-अलवरः बीमारी से परेशान होकर व्यक्ति ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत
वहीं, क्षेत्र के हरसोरा गांव में पहुंचकर श्रम राज्यमंत्री ने किसानों को केंद्र सरकार की ओर से पारित किया गया कृषि कानून को लेकर संवाद किया और किसानों को इस बिल के बारे में समझाया. इस दौरान मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोरेलाल बागड़ी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.