राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है मोदी सरकार: टीकाराम जूली

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मोदी सरकार पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया है. श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार ऐसे कानून लेकर आ रही है, जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है.

rajasthan news,  labor minister tikaram julie
टीकाराम जूली का मोदी सरकार पर निशाना

By

Published : Oct 11, 2020, 10:40 PM IST

अलवर.देश के हालात पर बोलते हुए प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री व विधायक देश का माहौल खराब कर रहे हैं. देश में ऐसे बिल लाए जा रहे हैं, जो लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. परेशान होकर लोग आत्महत्या का रास्ता भी अपना रहे हैं. देश के हालात को देखकर लगता है कि देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

देश का माहौल खराब कर रहे हैं भाजपा नेता

केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार

जूली ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तब से लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. बाबा साहब के बनाए संविधान को कमजोर किया जा रहा है. केंद्र ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को अपने हिसाब से काम में ले रही हैं. जब भी कोई बड़ा मामला देश में होता है. उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की तरफ से गलत कदम उठाए जाते हैं. ऐसा करके उस मामले को मोड़ दिया जाता है.

पढ़ें:Special: नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान, भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय

भाजपा के नेता और विधायक माहौल खराब कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश जल रहा है. देश में सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. आए दिन भाजपा के नेता और विधायक भड़काऊ भाषण देते हैं. इनके विधायक मंत्री आए दिन नया विवाद खड़ा करते हैं. लेकिन आज तक पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टा आरएसएस उनका सपोर्ट करता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री की तरफ से भी कभी कार्रवाई नहीं की गई. देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है. हर साल 2 लाख लोगों को रोजगार देने वाली सरकार युवाओं के रोजगार छीनने में लगी हुई है.

लंबे समय के बाद सरकार ने सरकारी विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू की है. ऐसे में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी तबादले के लिए मंत्री व विधायकों से पत्र लिखवाने में लगे हुए हैं. इन सबके बीच मंत्री टीकाराम लंबे समय से गृह क्षेत्र से दूर थे. अलवर में लोगों से नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे में लोग खासे परेशान हो रहे थे. जिस पर मंत्री ने कहा कि लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. लोगों की समस्या का समाधान तुरंत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details