राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: मंत्री टीकाराम जूली ने कहा- अलवर में कांग्रेस का बनेगा निष्पक्ष बोर्ड - अलवर न्यूज

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली अलवर के जय कृष्ण क्लब के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि अलवर के हालात खराब हैं, वहीं निष्पक्ष टिकट वितरण कांग्रेस द्वारा किया गया है.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Nov 16, 2019, 4:46 PM IST

अलवर.प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली परिवार के साथ अलवर के जय कृष्ण क्लब में वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर की जनता कांग्रेस का बोर्ड बनाना चाहती है. अलवर के अलावा भिवाड़ी और थानागाजी में भी कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस का बनेगा निष्पक्ष बोर्ड

उन्होंने अलवर की हालत खराब बताते हुए कहा कि जगह-जगह कचरा जमा है, आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. 10 साल से लगातार भाजपा का अलवर भिवाड़ी में रहा है. ऐसे में जनता भाजपा से थक चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर तरह से निष्पक्ष रूप से टिकट दिए हैं, तो वहीं बोर्ड बनाने में भी पूरी निष्पक्षता बरती जाएगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव : बीकानेर में खराब मौसम के चलते धीमी रही मतदान की शुरुआत

वहीं एक सवाल के जवाब में कहा की पार्षदों को खरीद-फरोख्त करने का काम भाजपा का है. खुद के ऊपर लग रहे आरोपों पर बोलते भी टीकाराम जूली ने कहा कि टीकाराम जूली एक खुली किताब की तरह है, मैं सभी तरह की जांच के लिए तैयार हूं.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

वहीं उन्होंने कहा कि शहर में कई समस्याएं हैं कि कचरा सड़कों पर है, आवारा पशु सड़कों पर है, तो वहीं सड़कें टूटी हुई हैं. पेंशन के लिए बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं. वहीं लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं बन रहे हैं. रोड लाइट दिन के समय जलती है और रात के समय बंद रहती है. इसलिए कांग्रेस ने बोर्ड बनाने का फैसला लिया है. इसी के हिसाब से टिकटों का वितरण किया गया है, टिकट के वितरण में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पार्टी सबसे बड़ी होती है. पार्टी के साथ जुड़ना एक मान सम्मान की बात होती है. यह संगठन सबसे बड़ा होता है, संगठन व्यक्ति को और भी बड़ा पद दे सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का काम विधायकों को खरीदने का है कांग्रेस निष्पक्ष रूप से बोर्ड बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details