अलवर.जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाई जा रहे किसान हस्ताक्षर अभियान को लेकर मोती डूंगरी स्थित श्रम मंत्री टीकाराम जूली के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई.
किसान हस्ताक्षर अभियान के कांग्रेस पार्टी के अलवर जिला प्रभारी अजीत सिंह महुआ ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाए गए हैं. उनको लेकर किसानों के हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को इस संबंध में कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक भी ली गई. इसमें इस अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के अलवर जिला हस्ताक्षर अभियान प्रभारी अजीत सिंह महुआ सहित कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस पार्टी के अलवर जिला प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि किसानों के हस्ताक्षर अभियान चलाने की इसलिए जरूरत महसूस की गई, क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था किसानों के कंधों पर ही टिकी हुई है. भारत सरकार की ओर से जो कानून लाए गए हैं, वो निश्चित ही किसानों को बर्बाद करने वाले हैं और कांग्रेस ने जो किसानों के हित में कानून बनाए थे, उनको भारत सरकार नष्ट कर रही है.