राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बालकनाथ के बयान पर जूली का जवाब, राजस्थान में क्राइम बढ़ा रहे यूपी-हरियाणा के बदमाश लेकिन भाजपा रोकने में नाकाम - अलवर में क्राइम ग्राफ

सांसद बाबा बालक नाथ (MP Baba Balaknath) का 'तालिबान' वाला बयान इन दिनों सुर्खियों में है. भाजपा उसे आधार पर प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है तो कांग्रेस विपक्षी पार्टी को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दे रहे हैं. कुछ ऐसी ही सलाह अलवर पहुंचे श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Labor minister Tikaram Juli) ने MP साहब को दी हालांकि उनकी मजम्मत करते-करते मंत्री बेहद अटपटा बयान दे बैठे.

Tikaram
सांसद बालकनाथ के बयान पर जूली का जवाब

By

Published : Sep 16, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 2:24 PM IST

अलवर: सांसद बाबा बालकनाथ (MP Baba Balaknath) के बयान पर पलटवार करते करते प्रदेश के श्रम मंत्री (Labor minister Tikaram Juli) कुछ ऐसा बोल गए जो विवादित है. उन्होंने कहा है कि अलवर में जितने भी अपराध हो रहे हैं उसके लिए जिम्मेदार UP और हरियाणा है साथ ही कहा कि इसे रोकने की जिम्मेदारी भी भाजपा की है.

सांसद बालकनाथ के बयान पर जूली का जवाब

राजस्थान में कांग्रेस सरकार और तालिबान के राज में कोई फर्क नहीं : भाजपा

दरअसल, जिले के सांसद बाबा बालक नाथ (MP Baba Balaknath) ने प्रदेश के क्राइम ग्राफ को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया था. बयान ऐसा था जो सत्ताधारी पार्टी और प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल के बीच रार का कारण बन गया. सांसद ने गहलोत सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा किया और तालिबानी राज की याद दिला दी. इसी बयान पर श्रम मंत्री (Labor minister Tikaram Juli) ने पलटवार किया है. उन्हें नसीहत दी है कि पहले अलवर पर ध्यान दें.

जूली ने अपनी सरकार का बचाव करते-करते कहा कि असामाजिक तत्व पड़ोसी राज्य हरियाणा और यूपी से आते हैं. सवाल किया कि नाथ ने अपने कार्यकाल में अब तक क्या विकास कार्य किया है इस पर बात क्यों नहीं करते हैं? सवाल ये भी किया कि अलवर की जनता की आवाज संसद में कितनी उठाई है इसका भी ब्योरा दें.

यूपी, हरियाणा के बदमाश और 'उनकी सरकार'

श्रम मंत्री टीकाराम जूली (Labor minister Tikaram Juli) ने कहा कि यूपी में हरियाणा के बदमाश अलवर राजस्थान में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दोनों जगह पर भाजपा की सरकार है. भाजपा की सरकार का क्राइम पर कंट्रोल नहीं है. वहां के बदमाश राजस्थान में आकर घटनाएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना है. लोग परेशान हैं, महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल व अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन इस पर कुछ नहीं हो रहा.

क्या कहा था बाबा बालक नाथ ने
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ (MP Baba Balaknath) ने अलवर में बढ़ते क्राइम ग्राफ (Crime In Alwar) पर प्रदेश सरकार (State Government) पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पूरे प्रदेश में तालिबान जैसे हालात हैं. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. विधायक और मंत्रियों के संरक्षण में यह पूरा खेल चल रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details