राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः श्रम मंत्री ने पुष्प वर्षा कर सफाई कर्मियों का किया सम्मान

अलवर में शनिवार को श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने नगर परिषद के सफाई कर्मियों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया. साथ ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए एक लाख 33 हजार 202 रुपये का चेक जिला कलेक्टर सहायता कोष में जमा कराने हेतु श्री टीकाराम जूली जी को दिया.

सफाई कर्मियों का सम्मान, Honor of cleaning workers
पुष्प वर्षा कर सफाई कर्मियों का किया सम्मान

By

Published : Apr 25, 2020, 6:14 PM IST

अलवर. शहर में कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार को श्रम मंत्री टीकाराम जूली और सभापति बीना गुप्ता के नेतृत्व में कोरोनावायरस महामारी के बचाव में लगे नगर परिषद के सफाई कर्मियों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली, सभापति बीना गुप्ता ने सफाई कर्मियों के ऊपर फूल बरसाए और उन्हें मालाएं पहनाई गई.

पुष्प वर्षा कर सफाई कर्मियों का किया सम्मान

साथ ही ताली बजाकर उनका हौसला अफजाई की. इसके बाद श्रम मंत्री के द्वारा राशन किट वितरित किए गए. वहीं मंत्री टीकाराम जूली को मेघवाल समाज द्वारा कलेक्टर राहत कोष में 1 लाख 33 हजार 202 रुपए का चेक भी दिया.

पढ़ेंःराशन वितरण पैकेट पर कांग्रेस नेताओं के फोटो पर भाजपा की आपत्ति, कहा- आपदा की घड़ी में सियासत ना करे सरकार

मेघवाल विकास समिति की ओर से जिला अध्यक्ष निहाल सिंह के नेतृत्व में समाज के लोगों ने श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली से उनके कार्यालय पर मिले. इस अवसर पर समिति द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु मेघवाल समाज के भामाशाह से एकत्रित सहायता राशि एक लाख 33 हजार 202 रुपये का चेक जिला कलेक्टर सहायता कोष में जमा कराने हेतु श्री टीकाराम जूली जी को दिया गया.

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष निहाल सिंह, सचिव जी पी वर्मा, कोषाध्यक्ष थावरमल, शहर अध्यक्ष बद्री प्रसाद सुरेला, शहर सचिव रामसिंह सांवरिया, अनिल सुरेला, डॉ महेश गोठवाल और आशीष उपस्थित रहे.

पढ़ेंःराजस्थान के किसान ने मरुधरा में उगा दी 'कश्मीरी केसर'

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि सफाई कर्मी घर-घर जाकर कचरा संग्रहण, शहर में सफाई व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं. सफाई कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर यह कार्य किया जा रहा है. ऐसे में हमारे द्वारा कर्म वीरों का पुष्प वर्षा कर और ताली बजाते हुए इनका सम्मान किया गया हैं. वहीं सफाई कर्मियों को साफे, छाछ और साबुन के पैकेट दी गई हैं. वहीं मंत्री ने अलवर की जनता से अपील की है कि जो सक्षम लोग हैं वह गरीब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details