राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ छापेमारी, दुकानदार गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाखे जब्त - rajasthan news

जिला प्रशासन लगातार अवैध रूप से बिक रहे पटाखों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को भी कोतवाली थाना पुलिस ने स्कीम नंबर 10 में पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं. जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है.

rajasthan news, alwar news
कोतवाली थाना पुलिस ने की अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Nov 3, 2020, 3:38 PM IST

अलवर.शहर में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बिक रहे पटाखों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को स्कीम नंबर 10 में पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आगे भी यदि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जानकारी मिली तो कार्रवाई की जाएगी.

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की शहर में अवैध रूप से पटाखे बिक रहे हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो वहां अश्वनी नाम का व्यक्ति पटाखे की अवैध बिक्री करता हुआ नजर आया. पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अश्वनी कुमार निवासी स्कीम नंबर 10 का रहने वाला बताया और उसके पास से रखे कार्टन में भी पटाखे मिले को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

मुलजिम के कब्जे से मिले पटाखे की बाजार में कीमत करीब 60 हजार रुपए है. पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. थाना अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार पटाखे जलाने और बिक्री पर रोक लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details