अलवर.सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा शुक्रवार को रूपबास जगन्नाथ मेला स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. तो वहीं उसके बाद पुलिस की ओर से आरआर कॉलेज के छात्रों पर की गई लाठीचार्ज की घटना के विरोध और उस मामले में विभिन्न मांगों को लेकर शहर की तरफ कूच करने लगे. लेकिन प्रशासन ने उनको रोक दिया. इस पर किरोड़ी लाल मीणा हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. तो वहीं प्रशासन के समझाने पर वापस सभा स्थल पर आए और धरना दिया. जहां उनका धरना लगातार जारी है.
पढ़ें- विद्यार्थी व समर्थकों पर लाठीचार्ज के भारी विरोध के बाद अलवर कोतवाल निलंबित
छात्रसंघ चुनाव में हारी थी पूजा रिनवाल 2 वोटों से
बता दें कि अलवर के आरआर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर खड़ी हुई पूजा रिनवाल 2 वोटों से हार गई. इस पर पूजा रिनवाल व उसके समर्थक कॉलेज के बाहर चुनाव में गड़बड़ी व रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. पूजा रिनवाल ने कहा कि शुरुआत के 3 बार हुई रिकाउंटिंग में वो जीती थी. लेकिन चौथी बार हुई रिकाउंटिंग में उनको 2 वोटों से हरा दिया गया. इसलिए रिकाउंटिंग दोबारा की जाए.
अलवर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना पुलिस ने छात्रों और मीणा समाज के नेता से की थी मारपीट
वहीं 27 अगस्त को कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दरसअल, छात्र जिला कलेक्टर से मिलने के लिए जा रहे थे. इस दौरान मीणा समाज के नेता व सेवानिवृत्त फौजी अमर चंद मीणा के पुलिस ने कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ. तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अलवर शहर कोतवाल को तुरंत निलंबित कर दिया.
किरोडी लाल मीणा सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे अलवर
इस मामले के विरोध में शुक्रवार को अलवर के रूपबास मेला स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर से विभिन्न कॉलेजों के नेता और डॉ. किरोडी लाल मीणा सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कॉलेज में गड़बड़ी करने वाली प्राचार्य को हटाया नहीं जाएगा और लोगों के साथ मारपीट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उनका धरना जारी रहेगा.
मीण का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश के किसानों को ज्यादा मुआवजा दिया गया है. जबकि एनसीआर में आने वाले अलवर के किसानों को जमीनों का कम मुआवजा मिला है. उन्होंने कहा कि अलवर के लोगों पर एनसीआर के सभी तरह के टैक्स लागू होते हैं. इसलिए किसानों को हरियाणा, दिल्ली में उत्तर प्रदेश की तरह मुआवजा दिया जाए. इन मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि वो अलवर में धरना देंगे.
मीणा समर्थकों के साथ सड़क पर बैठें
कुछ देर बाद वो अपने समर्थकों के साथ शहर की तरफ जाने लगे. इस पर पुलिस प्रशासन ने उनको तुरंत रोक लिया. तो वहीं किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए. प्रशासन के समझाने पर कुछ देर बाद वहां से हटे. इससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. कुछ देर बाद किरोड़ी लाल मीणा वापस सभा स्थल पर पहुंचे और वहां धरना दिया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका धरना जारी रहेगा.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अलवर की मिट्टी से बने गणेश जी की विदेशों में हो रही पूजा
प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात
इस दौरान हजारों की संख्या में युवा व बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग मौजूद रहे. तो वहीं प्रदेशभर से आए विभिन्न विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी व छात्र नेता भी मौजूद रहे. किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान जमकर गहलोत सरकार पर हमला बोला. प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कई बार भगदड़ जैसे हालात हुए.