अलवर.शहर में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. अलवर के काला कुआं क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था. लेकिन कुछ देर बाद उसके परिजनों के पास एक फोन व व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया. मैसेज में युवक के किडनैप होने और 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई.
परिजनों ने मामले की तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. कुछ घंटे बाद सरिस्का सड़क मार्ग से युवक को उसके दोस्तों के साथ पुलिस ने दस्तयाब किया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों ने कहा कि गुस्से में युवक घर से गया था
परिजनों के पास आए अपहरण और फिरौती के मैसेज, दोस्तों के साथ मिला युवक जिस फोन से अपहृत की सूचना युवक के पिता को दी गई. वो फोन युवक का था. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को करीब 3 घंटे में बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि काला कुआं निवासी अक्षत जैन का अपहरण हो गया है. अक्षत जैन के पिता अतुल जैन हैं जो व्याख्याता के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Fraud in Love Affair : युवती ने भाग कर की शादी, प्रेमी निकला दो बच्चों का पिता....विरोध करने पर बंधक बनाकर किया रेप
अक्षत घर से अपने दोस्तों के पास जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन दोस्तों के पास नहीं पहुंचा. उसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल आया कि 40 लाख रुपए दे दीजिए तुम्हारा बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद परिवार अरावली विहार थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. यह घटना दोपहर 2 बजकर 30 मिनट के आसपास की है.
अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों को चेक किया और कॉल के आधार पर तकनीकी सहायता लेकर युवक को अलवर शहर के बाहर सरिस्का मार्ग से बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि जिस वक्त इस युवक को बरामद किया गया. उस वक्त इसके दो दोस्त और साथ थे. युवक पढ़ाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें- अपहरण नहीं हुआ था, घरवालाें ने कहीं और शादी तय कर दी ताे प्रेमी के साथ भाग रही थी राजस्थान की लड़की
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि इस लड़के का अपहरण हुआ है या लड़के ने ही खुद यह कहानी गढ़ी है. परिजनों ने कहा कि अक्षत घर से रूठ कर चला गया था. इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि उनके परिजनों ने पुलिस को यह जानकारी नहीं दी है. पुलिस युवक व उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है.
अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए. तुरंत कई थानों की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. जगह-जगह नाकाबंदी की गई. खुद पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही थी. युवक के बरामद होने के बाद भी पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. इस मामले में कई ऐसे सवाल हैं. जिनके अभी जवाब मिलने बाकी हैं.