राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX: Uncensored 2' के विरोध में करणी सेना - web series 'XXX: Uncensored 2

अलवर में करणी सेना ने एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX: अनसेंसर्ड 2' में सैनिकों के गलत चित्रण को लेकर विरोध किया हैं. करणी सेना इस मामले में अलवर शहर कोतवाली भी पहुंचीं.

वेब सीरीज 'XXX: अनसेंसर्ड 2, अलवर में करणी सेना
करणी सेना ने किया वेब सीरीज का विरोध

By

Published : Jun 7, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:26 PM IST

अलवर. जिले में करणी सेना ने फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX: अनसेंसर्ड 2' में सैनिकों के गलत चित्रण को लेकर विरोध जताया हैं. करणी सेना के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी रविवार को अलवर शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाने पहुंचें. करणी सेना का कहना है कि फिल्म प्रोड्यूसर ने वेब सीरीज में भारतीय सेना के जवानों का अपमान किया है.

करणी सेना ने किया वेब सीरीज का विरोध

पढ़ें:'XXX: Uncensored 2' वेब सीरीज के विरोध में उतरे पूर्व सैनिक, रक्षामंत्री के नाम दिया ज्ञापन

करणी सेना के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि देश भर में जिला स्तर पर यह मुकदमा दर्ज कराए गए हैं. एकता कपूर ने भारतीय सेना और सैनिकों के अपमान करने और उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की है. जिसमें कुछ ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है, जिसमें हमारी भारतीय सेना और सैनिकों का अपमान किया गया है. गजेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना हमेशा देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर खड़े रहते हैं. जिनके ऊपर राष्ट्र को गर्व महसूस होता है. एकता कपूर ने वेब सीरीज XXX: अनसेंसर्ड 2 में सेना के जवान का गलत फिल्मांकन किया है.

पढ़ें:एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX: Uncensored 2' पर विवाद, भाजपा नेत्री ने जयपुर में पेश किया परिवाद

उन्होंने बताया कि वेब सीरीज XXX: Uncensored 2 में एक दृश्य है. जो एक सैनिक का अपमान है. ऐसे दृश्यों के फिल्मांकन से हमारे देश और देश के सैनिकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ऐसे में इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details