अलवर. राजस्थान कानूनगो संघ ने सोमवार को महल चौक गेट पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों के संदर्भ में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर काफी संख्या में जिले के कानूनगो उपस्थित रहे. कानूनगो का कहना है कि यदि राजस्थान सरकार ने जल्द ही हमारी तीन सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा.
कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश पाल चौहान ने बताया कि राज्य सरकार और राजस्व परिषद के मध्य 28 अप्रैल 2018 को नायब तहसीलदार के सभी पदों पर (सौ प्रतिशत पदों पर) पदोन्नति से भरने का लिखित समझौता होने के बाद भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा सरकार को 13 फरवरी 2017 को भेजा प्रस्ताव पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया.