राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कानूनगो संघ ने दिया धरना, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - rajasthan latest hindi news

अलवर में सोमवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान कानूनगो संघ ने धरना दिया. धरने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

Kanungo union protest in Alwar, अलवर में कानूनगो संघ ने दिया धरना
अलवर में कानूनगो संघ ने दिया धरना

By

Published : Mar 1, 2021, 9:11 PM IST

अलवर. राजस्थान कानूनगो संघ ने सोमवार को महल चौक गेट पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों के संदर्भ में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

अलवर में कानूनगो संघ ने दिया धरना

इस मौके पर काफी संख्या में जिले के कानूनगो उपस्थित रहे. कानूनगो का कहना है कि यदि राजस्थान सरकार ने जल्द ही हमारी तीन सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा.

कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश पाल चौहान ने बताया कि राज्य सरकार और राजस्व परिषद के मध्य 28 अप्रैल 2018 को नायब तहसीलदार के सभी पदों पर (सौ प्रतिशत पदों पर) पदोन्नति से भरने का लिखित समझौता होने के बाद भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा सरकार को 13 फरवरी 2017 को भेजा प्रस्ताव पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि न्यायालय में विचाराधीन होने का बहाना करके भूअभिलेख निरीक्षक को से नायब तहसीलदार के वर्तमान में रिक्त लगभग 500 पदों पर पदोन्नति नहीं दी जा रही है. रिक्त पद होने के कारण राजस्व कार्यों में आवश्यक देरी होने से राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, जलदाय एवं जल संसाधन विभाग में अभियंताओं के पद क्रमोन्नयन को मंजूरी

उन्होंने बताया कि संघ की ओर से 25 जनवरी से काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर महामंत्री रमेश प्रजापत ने कहा कि ज्ञापन में लंबित मांगों का निस्तारण शीघ्र करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details