राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवनिर्मित एसीजेएम कोर्ट का किया उद्घाटन - न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा

अलवर के रामगढ़ में गुरुवार को नवनिर्मित एसीजेएम कोर्ट का न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा और उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा की ओर से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित रहे.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, एसीजेएम कोर्ट का उद्घाटन
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवनिर्मित एसीजेएम कोर्ट का उद्घाटन किया

By

Published : Mar 18, 2021, 10:30 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे में स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय के समीप नवनिर्मित एसीजेएम कोर्ट का न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा और उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा की ओर से फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवनिर्मित एसीजेएम कोर्ट का उद्घाटन किया

बार एसोसिएशन की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी को माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया. अभिभावक संघ के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी और मजिस्ट्रेट को धन्यवाद दिया और आभार जताया. एसीजेएम कोर्ट के आने के बाद रामगढ़ की आमजनता को अपनी सिविल मामलों से जुड़े प्रकरणों में अलवर की कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते थे और इस दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं अब उनकी समस्याओं का समाधान रामगढ़ एसीजेएम कोर्ट में ही हो जाया करेगा. जिससे आम जन के समय व रुपये दोनों की बचत होगी.

पढ़ें-बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना

इस दौरान समस्त अभीभाषण संघ के सदस्यों की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट से एमआईए थाने को रामगढ़ कोर्ट से जोड़ने की मांग की गई. नवनिर्मित एसीजेएम कोर्ट में न्यायिक अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह को लगाया गया है. जो एक-दो दिन एसीजेएम कोर्ट में पदभार संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details