अलवर.हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब चुनाव सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखकर नहीं हो रहे हैं. लोगों को भावनात्मक भाषणों में गुमराह किया जा रहा है. ऐसे में अब जनता को खुद फैसला करना होगा कि वो किसको वोट देते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अब जो चुनाव हो रहे हैं, उनका स्वरूप पूरी तरीके से बदल दिया गया है. चुनाव में सरकार के 5 साल के कामकाज व आने वाले समय में उसकी सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्य को देखा जाना चाहिए. उसी के आधार पर वोट डालने चाहिए. लेकिन लंबे-लंबे भाषण दिए जाते हैं. लोगों को भावनात्मक रूप से भाषणों के माध्यम से उनकी सोच को बदल दिया जाता है.