अलवर.जिले के थानागाजी में बाइक सवार युवकों को एक सवारी जीप ने टक्कर मार दी. जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है. वहीं तीसरे गंभीर रूप से घायल युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.
एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया है कैसे हुआ हादसा?
थानागाजी के भृतहरि तिराहे के पास रविवार दोपहर का वक्त था. बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही एक सवारी जीप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज भी की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक का रविवार को ही सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, दो गंभीर घायलों को अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल मोनू की मौत हो गई. मृतक मोनू के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया. जिसका सोमवार दोपहर को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें:कोटा: NH-52 पर ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया है. युवक का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. थानागाजी थाने के एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि मृतक मोनू कुमार जो दौसा जिले के कोट मंडावर का रहने वाला था. वह अपनी बाइक से दोस्तों के साथ भृतहरि घूमने आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टक्कर मारने वाली सवारी जीप की पहचान अभी नहीं हो सकी है.