अलवर. जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र के चोर डूंगरी के समीप रविवार रात घर में खाने खाते समय एक परिवार पर जरख ने हमला कर दिया. हमले में एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर घायल हो गए. हमले के बाद परिवार की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और जरख पर लाठी डंडों से हमला किया, इससे जरख की मौके पर ही मौत हो गई.
परिवार पर जरख ने किया हमला पढ़ें- IFS श्रुति शर्मा पहुंची अलवर, कहा- सरिस्का का बदलेगा स्वरूप, लगातार बढ़ रही है बाघों की संख्या
वहीं, हमले में घायल लोगों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. जरख के अचानक हुए हमले से कॉलोनी में दहशत का माहौल है. घायलों में 10 साल की बच्ची पायल, उसकी मां गुड्डी, पिता देवकरण और परिवार के प्रवीण सहित अन्य लोग शामिल हैं. सभी का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग की टीम को दी. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद जरख के शव का अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल, वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.
आए दिन होती रहती है घटना
जानकारी के अनुसार अलवर में आए दिन वन्यजीवों के लोगों पर हमला करने के मामले सामने आते हैं. आबादी क्षेत्र में लगातार पैंथर, बाघ और जरख के आने की शिकायत मिलती है. दूसरी तरफ लोगों की ओर से वन्यजीवों पर हमला करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पहले लोगों के हमले से पैंथर की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.