अलवर. जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बेखौफ आवाज अभियान के तहत शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 10 से 16 साल के बच्चियों के साथ सुरक्षा संवाद किया गया. बच्चों को कोतवाली थाने बुलाया गया, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईजी एस सेंगाथिर, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अन्य विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कहा गया.
अलवर शहर के कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि पहले जो सुरक्षा संवाद हुआ था, उसमें 14 साल तक के बच्चे थे, जबकि इस बार जो सुरक्षा संवाद हुआ है, इसमें 16 साल तक के बच्चे-बच्चियों को बुलाया गया है और उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है. उन्हें बताया गया है कि वह ऐसी स्थिति में किस नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.