बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर के गुगलकोटा मोड़ पर पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हो जाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा करीब एक घंटे तक चला. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझाया और हाइवे खुलवाया.
हादसे की सूचना के बाद शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश करने में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ उत्तम शर्मा चार बहनों का इकलौता भाई था. हादसे के बाद उत्तम के परिवार में मातम छा गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उत्तम हाइवे पर पैदल जा रहा था, इस दौरानि तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.