अलवर. दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रतिदिन 80 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं. शुक्रवार को अलवर में शाहजहांपुर के पास हरियाणा सीमा पर दिल्ली जयपुर हाईवे को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. ऐसे में दिल्ली से जयपुर आने वाली सड़क मार्ग और जयपुर से दिल्ली जाने वाली सड़क मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. क्योंकि अभी तक दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे की एक लाइन चल रही थी. उसी लाइन से दोनों तरफ के बाहर गुजर रहे थे, लेकिन किसानों ने हाईवे की दोनों लाइनों को बंद करते हुए हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया.
किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद ऐसे में प्रशासन की तरफ से वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जा रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और थानों के पुलिसकर्मी तैनात हैं. इस दौरान सफर करने वाले लोग सावधान रहें. अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें. प्रशासन की तरफ से शाहजहांपुर अलवर तिजारा रूट पर वाहनों को डाइवर्ट किया जा रहा है.
इस रूट की वाहन विराटनगर, थानागाजी, अलवर, तिजारा, भिवाड़ी धारूहेड़ा होकर संचालित होंगे. इसके अलावा बानसूर कोटपुतली वाहनों को डाइवर्ट किया जा रहा है. इस रूट की वाहन बानसूर, ततारपुर, अलवर, किशनगढ़बास, तिजारा, भिवाड़ी होकर संचालित होंगे. पनियाला पुलिया के पास कोटपुतली से डायवर्ट किया जा रहा है. इस रूट के वाहन नांगल चौधरी, नारनौल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा से संचालित होंगे. जागुवास चौक बहरोड़ इस रूट के वाहन बड़ोद, ततारपुर, अलवर, किशनगढ़ बास, तिजारा, भिवाड़ी, धारूहेड़ा संचालित होंगे.
पढे़ं-संजीवनी कोऑपरेटिव केस: शेखावत बोले- लीगल तरीके से देंगे नोटिस का जवाब...सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप
शाहजहांपुर पुलिया गिलोट रोड इस मार्ग के वाहन गिलोट कुंड रोड रेवाड़ी रोड धारूहेड़ा होकर संचालित होंगे. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि खासे इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा कपड़ीवास बॉर्डर अकीरा भिवाड़ी तिजारा अलवर से डायवर्ट किया गया है. दारूहेडा फ्लाईओवर के नीचे से निकलने वाले वाहन भगत सिंह चौक, टपूकड़ा तिजारा किशनगढ़ बास अलवर से होकर संचालित होंगे. मसानी पुल एनएच 48 के वाहन रेवाड़ी कुंड नारनौल नांगल चौधरी पनियाला मोड़ कोटपूतली रेवाड़ी करीना अटेली नारनौल नांगल चौधरी पनियाला मोड़ कोटपुतली संचालित होंगे. कसोला चौक एनएच 48 के बाद गढ़ी, बोलनी, कोटकासिम, खैरथल, अलवर और जयपुर होकर संचालित होंगे. लगातार पुलिस प्रशासन की तरफ से जगह-जगह लोगों को जानकारी दी जा रही है. सभी वाहनों को भी डायवर्ट किया जा रहा है.