अलवर.जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने अलवर में बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए अलवर के डिप्टी एसपी सपात खान और उनके पूर्व ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शिकायतकर्ता ने अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास, डिप्टी एसपी शफात खान और डिप्टी एसपी के पहले ड्राइवर रहे असलम को गिरफ्तार किया गया है.
तिजारा क्षेत्र के रहने वाले परिवादी राशिद खान ने अलवर ग्रामीण सीओ सपात खान और पहले उनके ड्राइवर रहे असलम खान और अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास के खिलाफ झूठे मुकदमों में फसाने और मुकदमों से बरी करने के लिए 13 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही जयपुर एसीबी को इस मामले की लिखित शिकायत दी गई. 5 जनवरी को राशिद ने इस मामले की शिकायत जयपुर स्पेशल एसीबी टीम को दी. जिसके बाद अलवर एसीबी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
इस पूरे मामले का सत्यापन कराया गया. इस मामले में शफात खान के ड्राइवर विद्या लाल ने 3 लाख की रिश्वत लेकर परिवादी को बुलाया. इसी दौरान रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने बुधवार सुबह डिप्टी एसपी सपात खान और उनके ड्राइवर रहे असलम खान को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जबकि अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.