अलवर. राजस्थान के अलवर में जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की जावली पंचायत समिति के विकास अधिकारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया (ACB arrested development officer in bribe case) है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सिंगल फेस की बोरिंग के बिल पास करने की एवज में रिश्वत की राशि मांगी गई थी.
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि गौरव ने जावली क्षेत्र में लगी सिंगल फेस की बोरिंग के बिल पास करने की एवज में 24 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में 5000 रुपए विकास अधिकारी पहले ले चुका था. बुधवार को शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपए की रिश्वत ली थी. जयपुर की टीम अलवर में लगातार ट्रैक की कार्रवाई कर रही है. दो दिनों में दो बड़ी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है.