अलवर.देश की आजादी से लेकर देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वाले लोह पुरुष के नाम से पूरी दुनिया में विशेष पहचान रखने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को अलवर में कई कार्यक्रम हुए. पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थानों में पुलिसकर्मियों को एकता की शपथ दिलवाई गई और शाम के समय पुलिसकर्मियों ने मार्च पास्ट किया.
सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया गया नमन इसमें आरएसी होमगार्ड, कमांडों, कोरोना वारियर्स और मेडिकल कर्मचारी सहित तमाम पुलिस की सुरक्षा एजेंसी और अन्य पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. अलवर के नंगली सर्किल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में तहसील मुख्यालय पर भी प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ेंःजोधपुरः कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन
एडिशनल एसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा ने कहा कि यह दिन सभी के लिए खास है. इसलिए आने वाली पीढ़ी को इस दिन की महत्ता बताने और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी को लेकर कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. कोरोना के चलते स्कूल, कॉलेज बंद है. लेकिन उसके बाद भी कई स्कूलों द्वारा ऑनलाइन सेमिनार और कार्यक्रमों का आयोजन किया.
अलवर शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल का संदेश आमजन तक पहुंचे, इसके प्रयास हमेशा प्रशासन की तरफ से किए जाते रहे हैं. इसी दिशा में कार्यक्रमों का आयोजन होता है. हालांकि इस बार कोरोना के चलते जिले में होने वाले कार्यक्रमों की संख्या काफी कम रही, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी.
राजसमंद में इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया गया नमन
राजसमंद में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के निर्देशानुसार छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने की. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने कहा कि देश के दोनों रत्नों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लेना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया.