अलवर. जिले में महिलाओं से पुलिस के नाम और ठगी करने वाली ईरानी गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने ईरानी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने सोने के कंगन, अंगूठी और सोने की चेन बरामद की है. इन गैंग के द्वारा जगह-जगह दर्जनों वारदात करना कबूल किया गया है.
अलवर में ईरानी गैंग का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक अलवर, ने बताया कि जिले में ईरानी गैंग के द्वारा 3 अगस्त को अलग-अलग महिलाओं से ठगी की वारदात करते हुए झांसे में लेकर उनकी सोने के आभूषण, कंगन और जेवरात उतरवा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा राजस्थान, यूपी, हरियाणा में चालन सुधा मुलजिम का रिकॉर्ड निकलवा कर पूछताछ की गई. इसके बाद पुलिस की राजस्थान, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भेजी गई थी.
यह भी पढ़ेंःजयपुर ADJ कोर्ट ने राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी को किया तलब
इसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जहीर अब्बास पुत्र जाकिर जाति शिया मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी टावर मोहल्ला थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद एमपी दूसरा आरोपी अहमद अली पुत्र अफजल तीसरा आरोपी श्री राम उर्फ राजू और शाहरुख निवासी झांसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस गैंग के बदमाशों से महिलाओं से ठगे गए सोने के कंगन, चूड़ियां, अंगूठियां और चेन बरामद कर ली गई हैं और हुंडई कार और एक अपाची पावर बाइक ज़ब्त की है. आरोपियों के द्वारा देशभर में अलग-अलग दर्जन वारदात करना स्वीकार किया गया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले ही नकली चूड़ी, चैन, अंगूठी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहले से ही कागज में लपेट कर अपने पास रखते थे. उसके बाद महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने उतरवा कर अपने बैग में रख लेते हैं और नकली गहने कागज में पहले से लपेटे हुए उन्हें थमा कर फरार हो जाते थे. यह गैंग जिस स्थान पर वारदात करती है, वहां से 50 से 100 किलोमीटर दूर ही अपने मोबाइल बंद कर लेती है. जिसे उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है.