अलवर.जिले की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सहायक आयुक्त अलका मीणा बुधवार को अलवर पहुंची. उन्होंने यहां विशेष जांच के दौरान जिले में साल 2017 में गेहूं और केरोसीन वितरण में हुई धांधली के मामले की जांच की. इस जांच की रिपोर्ट खाद्य मंत्री और विभाग के अधिकारियों को दी जाएगी.
बता दें कि अलवर में साल 2016-17 में सरकारी केरोसिन में गेहूं वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. उसके बाद से लगातार इस मामले में कई तरह की गड़बड़ी सामने आई लेकिन अभी तक इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. कई बार यह मामला उठा. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवा रहा है.
इसकी रिपोर्ट खाद्य मंत्री व विभाग के अधिकारियों को दी जाएगी. सहायक आयुक्त अलका मीणा ने जांच के दौरान विभाग की ओर से अलग किए गए गेहूं और केरोसिन के बारे में यहां के दस्तावेज देखें और कर्मचारियों से भी पूछताछ कीय
यह भी पढ़ें.अलवरः लंबित मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा