अलवर.886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. साल भर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. सरिस्का शिकार के लिए भी काफी बदनाम रहा है. हालांकि, बीते साल के दौरान सरिस्का में शिकार के मामलों में कमी आई. साथ ही, बाघों का कुनबा भी बढ़ा है. सरकार, वन विभाग और सरिस्का प्रशासन की ओर से सरिस्का को बेहतर बनाने के लिए कई नए नवाचार किए जा रहे हैं. देखें ये खास रिपोर्ट
सरिस्का में 23 बाघ, बाघिन व शावक...
सरिस्का में इस समय 10 बाघिन, 6 बाघ व 7 शावक हैं. लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. साल 2005 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था. उसके बाद रणथंबोर व्यंजनों से बाघों को यहां शिफ्ट किया गया. हालांकि, अब सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ रही है. क्षेत्रफल की दृष्टि से सरिस्का में 40 बाघ रह सकते हैं. बाघों की सुरक्षा के लिए वन विभाग और सरकार की तरफ से कई तरह के काम हो रहे हैं. सरिस्का में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. बाघों को विस्थापित करने का काम भी लगातार चल रहा है. हाल ही में रणथंबोर से दो बाघिन में से एक सरिस्का व एक मुकुंदरा में शिफ्ट होनी है. इसके अलावा भी कई नए प्रयास वन विभाग व सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं.
16 वॉच टावरों से 24 घंटे निगरानी...
सरिस्का में 16 वॉच टावर लगे हुए हैं. प्रत्येक टावर पर 6 कैमरे हैं. यह सभी टावर में लगे कैमरे सरिस्का में बने एक कंट्रोल रूम से ऑपरेट होते हैं और 24 घंटे इनकी रिकॉर्डिंग होती है. टावर पर लगे कैमरे 5 किलोमीटर दूर तक फोटो व वीडियो वन्यजीवों की हलचल कैच कर सकते हैं. इसके अलावा वन्यजीवों की गणना उन पर नजर रखने के लिए 400 से 500 कैमरा ट्रैप लगे हुए हैं. वन्यजीवों की परछाई से उनकी फोटो इन कैमरों में दर्ज होती है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...
सरिस्का क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी रखने के लिए 150 वनरक्षक के पद हैं. इनमें से 60 वनरक्षक लगे हुए हैं, जबकि अन्य पद खाली हैं. इसके अलावा 90 होमगार्ड व 108 बॉर्डर होमगार्ड सरिस्का में तैनात हैं, जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में वन्य जीवो पर नजर रखते हैं. सरिस्का क्षेत्र में चौकियां बनी हुई हैं और प्रत्येक बाघ पर एक मॉनिटरिंग टीम नजर रखती है. इस मॉनिटरिंग टीम में एक वन अधिकारी, एक वन रक्षक व एक लोकल गार्ड शामिल होता है.
पढ़ें:खुशखबरी: सरिस्का में बाघिन ST-14 तीन शावकों के साथ आई नजर