अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में पहुंचाया. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के दौराना युवक की शुक्रवार सुबह मौत हो गई.
अलवर: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - injured bike rider dies during treatment
अलवर में गुरुवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार ने शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
![अलवर: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत injured bike rider dies in alwar, injured bike rider dies during treatment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8595751-thumbnail-3x2-jfjdf.jpg)
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह थाने में घायल युवक की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हरसोरा थाना क्षेत्र के चुड़ला गांव का रहने वाला 32 वर्षीय हेतराम गुर्जर गुरुवार रात को बाइक से अपने गांव जा रहा था. जलालपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
राजसमंद में चलती कार का टायर निकला
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में चलती कार का टायर निकल गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार चला रहे बिजली विभाग के सहायक अभियंता की मौत हो गई. मृतक झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला था. सहायक अभियंता आजाद यादव अपनी पत्नी से मिलने सिरोही जा रहा था. रास्ते में शिवपुरा थाना इलाके के जाडन मुख्य हाईवे पर महेश्वर आनंद आश्रम के पास कार का अगला पहिया निकल गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और खाई में चली गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर आजाद यादव का सिर भी धड़ से अलग हो गया.