राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने फीता काटकर इंदिरा रसोई योजना का किया शुभारंभ - पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर राजस्थान की जनता के लिए सौगात दी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर आनंदी, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका भी मौजूद रहे.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अलवर में शुरू हुई इंदिर रसोई योजना

By

Published : Aug 20, 2020, 5:36 PM IST

अलवर. जिले में गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ हुआ. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने केडल गंज में बनाई गई इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर आनंदी, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने भोजन की परोसगारी करते हुए स्वयं भी खाना खाकर गुणवत्ता की जांच की.

अलवर में शुरू हुई इंदिर रसोई योजना

वहीं, बस स्टैंड पर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने फीता काटकर इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. योजना के प्रथम दिन बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग आए और उन्होंने 8 रुपए में भोजन खाया.

इस अवसर पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली का कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर राजस्थान की जनता के लिए आज एक सौगात दी है. आज उनकी जयंती पर पूरे राजस्थान में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए की सोच को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है.

मंत्री ने कहा कि यहां स्वादिष्ट भोजन गरीब जनता के लिए मात्र 8 रुपए में मिलेगा. वहीं, उनको यहां बैठकर खाने की और ठंडे पानी की भी व्यवस्था रहेगी. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है. जिससे यहां बैठकर इंसान आराम से खाना खा सके. पूरे राजस्थान में लगभग 358 इंदिरा रसोई शुरू की गई है और इसमें लगभग साढ़े चार करोड़ लोग इस योजना का फायदा उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि ये योजना आने वाले समय में गांव-गांव तक भी पहुंचाई जाए.

पढ़ें-अलवर: सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

भोजन करने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि इतना स्वादिष्ट खाना मैंने अच्छे-अच्छे होटलों में भी नहीं खाया क्योंकि इस खाने की बहुत ही अच्छी गुणवत्ता है. आठ रुपए में 4 चपाती, दो सब्जी, अचार खाने के लिए मिल रहा है. जिससे हम बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details