अलवर. जिले में गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ हुआ. श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने केडल गंज में बनाई गई इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर आनंदी, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने भोजन की परोसगारी करते हुए स्वयं भी खाना खाकर गुणवत्ता की जांच की.
वहीं, बस स्टैंड पर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने फीता काटकर इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. योजना के प्रथम दिन बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग आए और उन्होंने 8 रुपए में भोजन खाया.
इस अवसर पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली का कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर राजस्थान की जनता के लिए आज एक सौगात दी है. आज उनकी जयंती पर पूरे राजस्थान में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए की सोच को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है.