राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बेरोजगारी भत्ता बंद करने के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा का सांकेतिक धरना - unemployment allowance

अलवर बीजेपी युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता बंद किए जाने के खिलाफ गुरुवार को रोजगार कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने बताया कि 3500 बेरोजगार युवा बेरोजगार भत्ते का रिन्यूअल नहीं करा सके, जिसकी वजह से उनका भत्ता रोक दिया गया.

unemployment allowance in alwar,  bjp yuva morcha protest
अलवर में बेराजगारी भत्ता बंद किए जाने का विरोध

By

Published : Oct 15, 2020, 10:41 PM IST

अलवर.भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से बेरोजगारी भत्ता बंद करने के खिलाफ गुरुवार को जिले के रोजगार कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया.

पढ़ें:नगर निगम चुनाव: महापौर उपचुनाव में खिलाफत करने वालों को नहीं मिलेगा टिकट: सतीश पूनिया

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया नवीनीकरण नहीं होने के चक्कर में बेरोजगारों को मिलने वाला भत्ता बंद हो गया है. जिससे बेरोजगार युवक परेशान घूम रहे हैं और रोजाना रोजगार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. जले सिंह ने कहा कि एक तो युवा बेरोजगारी से परेशान हैं. इस पर उन्हें गांव से पैसे लगाकर रोज यहां आना पड़ता है.

इस बारे में जब रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राजस्थान में अलवर दूसरा जिला है, जहां करीब 15000 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. उन्होंने इस संबंध में जो गाइडलाइन बनाई गई थी उसमें रिन्यू का प्रावधान भी रखा गया था और यह रिन्यूअल ई-मित्र से किया जाता है. 3500 बेरोजगार युवा इसका रिन्यूअल नहीं कर सके. जिसकी वजह से उनका यह बेरोजगारी भत्ता रोका गया है. उन्होंने बताया कि रोजगार उपलब्ध कराने में भी अलवर सबसे प्रमुख जिला है. लेकिन वह उसकी भूमिका सिर्फ रोजगार देने वाले और पाने वालों को मिलाने का है. वह इसके लिए किसी को बाध्य नहीं कर सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details