अलवर.जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बात की जाए बीते दिनों में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज आ रहे हैं. जिसके चलते अलवर शहर में माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन बनाए गए हैं. वहीं ज्यादा संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शहर में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र भी घोषित किए गए.
कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी सख्ती बरती जा रही है. जिसके चलते सोमवार को अलवर शहर में हसन खा मेवात नगर के सी और डी ब्लॉक और आदर्श कॉलोनी में 17 मई से 22 मई तक जीरो मोबिलिटी लागू करने की घोषणा कर दी है.
उपखंड अधिकारी योगेश डागुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण अलवर शहर में तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन हजारों मरीज कोरोना संक्रमण के मिल रहे हैं. बीते शनिवार से ही अलवर के काला कुआं में जीरो मोबिलिटी लागू हुई. इसी प्रकार संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ने के कारण शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन का मेवात के सी और डी ब्लॉक और एनिमी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कॉलोनी में जीरो मोबिलिटी लागू आज से की गई है. यह आदेश आज दिनांक 17 मई दोपहर 12:00 से 24 मई दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेंगे.
पढ़ें-SPECIAL : कोरोना का प्रकोप बढ़ा लेकिन कम हुए BJP के सेवा कार्य...हावी हुई बयानबाजी
मतलब अब साफ है कि जहां-जहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ेगा. वहीं उससे रोकने के लिए प्रशासन की शक्ति भी बढ़ाई जाएगी. मतलब उस इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा. जीरो मोबिलिटी इलाके में आमजन की आवाजाही बिल्कुल नहीं रहेगी. वहां से केवल दूध सब्जी विक्रेताओं के अलावा विशेष इमरजेंसी वाले लोगों को आने जाने की छूट दी है. इसके अलावा दूध और सब्जी भी डोर टू डोर ही मिलेगी. विशेष इमरजेंसी में ही आ जा सकेंगे.