राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, 5 डिस्चार्ज - अलवर में कोरोना पॉजिटिव के मामले

अलवर में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, तो पॉजिटिव मरीजों के लगातार नेगेटिव होने का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद शुक्रवार को 5 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं शुक्रवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव के भी मामले सामने आए हैं.

alwar news,  recovering from corona, Corona positive
अलवर में कोरोना मरीजों को लगातार रिकवरी किया जा रहा है

By

Published : May 30, 2020, 9:23 AM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों के लगातार नेगेटिव होने का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद शुक्रवार को पांच मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल में अब 9 मरीज भर्ती हैं. एक मरीज जयपुर और एक मरीज गुरुग्राम में भर्ती है. इसके अलावा एक महिला को होम क्वॉरेंटाइन भी किया गया है. उसका इलाज लगातार घर में चल रहा है.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 91 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 8158...182 की मौत

शुक्रवार को दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिव मरीजों के साथ ही मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जिसमें से 5 मरीजों को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

लवर जिले में केवल मई के महीने में ही 22 हजार से अधिक लोग अपने घर लौट चुके हैं, जबकि अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुल 4700 सैंपलओं की जांच कराई गई है. ऐसे में प्रतिदिन 200 सैंपल की जांच हो रही है. बीते दिनों सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें महाराष्ट्र से आने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा थी.

यह भी पढ़ें-पेयजल कार्यों के लिए खर्च होंगे 50 करोड़, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

अलवर में अब केवल 11 पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अन्य लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन में भी अब तक 3 लोगों को ठीक किया जा चुका है. ऐसे में साफ है कि जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो रहा है. हालांकि लॉकडाउन में लगातार मिल रही छूट से संक्रमण का खतरा लगातार मंडरा रहा है, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता के चलते हालात कंट्रोल में बने हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details